Jewelry and cash stolen from head teacher’s house | प्रधान अध्यापक के घर से लाखों के जेवर व नकदी चोरी

Jewelry and cash stolen from head teacher’s house | प्रधान अध्यापक के घर से लाखों के जेवर व नकदी चोरी


जबलपुर15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में लूट व चोरी का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। घर-दुकान हर जगह चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात भी संजीवनी नगर थानांतर्गत साईं कॉलोनी में चोरों ने एक प्रधान अध्यापक के घर में घुसकर सोने-चाँदी के जेवर व नकदी सहित करीब 10 लाख रुपये की चोरी कर ली। ग्राम पिपरिया बेलखेड़ा में प्रधान अध्यापक जाहर सिंह ने पुलिस को बताया कि 8 सितंबर को वह परिवार के साथ पैतृक गाँव पिपरिया चले गए थे।

गुरुवार रात वापस लौटे तो दरवाजे का कुंदा टूटा मिला। घर के अंदर भी सब कुछ बिखरा पड़ा था। दोनों आलमारियों के लॉकर भी टूटे थे और उसमें रखा 10 तोला सोना, डेढ़ किलो चाँदी और 3 लाख रुपए गायब थे। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

0



Source link