बड़ामलहरा13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भगवां थाना क्षेत्र के ग्राम भोजपुरा में बीती रात शॉर्ट सर्किट से भैंसों के टपिरया में आग लग गई। जिससे एक भैंस की मौके पर जलकर मौत हो गई, जबकि चार भैंसें झुलस गईं। जानकारी के मुताबिक बीती रात परमा पिता सरिया अहिरवार भोजपुरा हार स्थित खेत पर बने टपरिया में अपनी 5 नग भैंसों को बांध कर घर खाना खाने आ गया।
उसी दौरान टपरिया में रोशनी के लिए लगे बल्ब की लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ और टपरिया में पड़ी पॉलीथिन एवं खरपतवार व लकड़ी ने आग पकड़ ली। जिससे टपरिया धू-धू कर जलने लगी। आग देखकर गांव वाले मौके पर पहुंचे, आग बुझाई। लेकिन तब तक एक भैंस की झुलसने से मौत हो चुकी थी। जबकि 4 भैंसें बुरी तरह झुलस चुकी थीं और टपरिया राख में तब्दील हो गई। पीड़ित परमा अहिरवार की सूचना पर पुलिस एवं पटवारी ने मौके पर पंचनामा बनाकर नुकसान के आंकलन का प्रतिवेदन बनाया।
0