पटना बुजुर्ग26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पटना बुजुर्ग, रिछोड़ा, खिरिया ठिकुआ, जामघाट, समनापुर बड़गान ग्रामों के किसानों ने सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक रोग लगने से सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है जिस वजह से किसान परेशान हैं। आर्थिक संकट से गुजर रहा है, रबी फसलों की बोनी के लिए किसान के पास पैसा नहीं है शासन अगर मुआवजा राशि दिलाएं तो किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रकोष्ठ के जिला सचिव पं.संदीप चौबे ने बताया कि भाजपा सरकार किसानों व गरीबों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ती, भाजपा सरकार में अन्नदाता कभी परेशान नहीं हो सकता क्षेत्र के चहेते क्षेत्रीय विधायक शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करेंगे। किसान देवेंद्र मोदी ने बताया सोयाबीन पीला पड़ गया है और इसमें किसी प्रकार की कोई गुंजाइश नहीं है। भैरवा कुर्मी ने बताया की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है शासन अति शीघ्र सर्वे कर मुआवजा राशि दिलवाए। राजू मुकद्दाम ने बताया कि अब किसानों का कर्जा माफ करना चाहिए जिससे उन्हें राहत मिल जाएगी।
0