खिरकिया2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कृषि मंत्री कमल पटेल ने शनिवार शाम गुप्तेश्वर गाेशाला परिसर चारुवा में 5 लाख की लागत से बने टीन शेड का लोकार्पण किया। गाेशाला परिसर में निर्माण कार्य कराने 5 लाख रुपए देने की घाेषणा की। गाेशाला समिति ने पटेल का अभिनंदन किया। गाेमाता की पूजा करते हुए उन्हाेंने कहा कि गाेमाता को संरक्षित करना उनका संकल्प है। गाेमाता के बिना जैविक खेती असंभव है।
आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ्य रखना है तो हमें जैविक खेती करना ही होगा। सरकार इस साल 4 हजार गाेशाला बनाएगी। इस साल से हार्वेस्टर के साथ भूसा मशीन अनिवार्य होगी, जिससे गाेमाता को भरपूर भूसा मिल सकें। इससे पहले पटेल ने गाेशाला में चल रही भागवत कथा में शामिल हाेकर कथावाचक पं. नीरज महाराज का शाल व श्रीफल से अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया। इस दाैरान भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह पटेल, मंडलाध्यक्ष गोलू राजपूत, जपं अध्यक्ष जगदीश सोलंकी, शैतान पंवार, मंदिर व गाेशाला समिति के महेश तिवारी व दीपक सोनी आदि उपस्थित थे।
0