Highest ever 243 positives found in Jabalpur, 4 deaths also | जबलपुर में अब तक के सर्वाधिक 243 पॉजिटिव मिले, 4 मरीजों की मौत भी हुई

Highest ever 243 positives found in Jabalpur, 4 deaths also | जबलपुर में अब तक के सर्वाधिक 243 पॉजिटिव मिले, 4 मरीजों की मौत भी हुई


जबलपुर12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

जिले में कोरोना का संक्रमण अब पीक पर माना जा रहा है, एक दिन पहले जहां 24 घंटे के सर्वाधिक 242 मरीज मिले थे, शनिवार को 243 पॉजिटिव मिलने से वह आंकड़ा पिछड़ गया। अब रोज ही संक्रमितों की संख्या बढ़ने से एक्टिव मरीज भी ज्यादा हो रहे हैं।

शनिवार को इलाजरत मरीजों की संख्या 1333 तक पहुंच गई। चार नई मौतें कोरोना के खाते में जुड़ी हैं, ये मरीज पिछले 24 घंटे में इलाज के दौरान मृत हुए हैं। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हर तरफ से पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं। प्रशासन ने सैंपलिंग की संख्या में कमी की है बावजूद इसके नए मरीज रिकाॅर्ड संख्या में मिल रहे हैं।

भोपाल में 307 नए संक्रमित

भोपाल में 307 नये संक्रमित मिले। वहीं, मंदसौर से भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और चौरई से कांग्रेस विधायक सुजीत चौधरी संक्रमित हुए हैं। सतना में भाजपा विधायक नागेन्द्र सिंह, डीएफओ राजेश राय समेत 34 नए मरीज मिले। वहीं बालाघाट में 25, मंडला 17, डिंडौरी 21, सिवनी 45, शहडोल 76, अनूपपुर 67, उमरिया 21, कटनी 49 मरीज व एक की मौत, नरसिंहपुर 60, सागर 76, दमोह 57, सीधी 3, रीवा 38, पन्ना एक मौत व 28 नये संक्रमित मिले हैं।

0



Source link