KKR may push Andre Russell up the batting order, says Brendon McCullum | IPL 2020: आंद्रे रसेल को इस क्रम में बल्लेबाजी कराना चाहते हैं KKR के कोच मैक्कुलम

KKR may push Andre Russell up the batting order, says Brendon McCullum | IPL 2020: आंद्रे रसेल को इस क्रम में बल्लेबाजी कराना चाहते हैं KKR के कोच मैक्कुलम


अबु धाबी: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) ने कहा है कि टीम प्रबंधन तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेज सकती है. मैक्कुलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमें जिस बात पर गर्व है कि हम एक सम्राट टीम हैं और अपने विकल्पों को मैच के हिसाब से अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं. रसेल ने 54 (52) छक्के लगाए हैं, पिछले साल.’

यह भी पढ़ें- IPL 2020: स्टेडियम खाली, फिर भी दर्शक कर रहे हैं शोर, जानिए कैसे?

उन्होंने कहा, ‘उनका खेल टी-20 के आखिरी 10 ओवरों के हिसाब का है. यहां वो स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लेते हैं. हम रसेल को ऊपरी क्रम में ला सकते हैं. अच्छी बात यहा है कि हमारे पास अच्छे विकल्प हैं.’ मैक्कुलम ने कहा कि इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के आने से उनकी टीम का मध्य क्रम मजबूत होगा.

उन्होंने कहा, ‘हम रसेल के साथ हिटिंग को लेकर और विकल्प चाहते हैं. इसी तरह हम दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के पास लीडरशिप में मदद चाहते हैं. मोर्गन ने वर्ल्ड कप जीता है और वो इंग्लैंड के लिए शानदार कप्तान रहे हैं. उनका रसेल और कार्तिक के साथ बल्लेबाजी करना हमारे मध्य क्रम को मजबूत करेगा.’
(इनपुट-आईएएनएस)





Source link