There will be water shortage in the old city even today | पुराने शहर में आज भी होगी पानी की किल्लत

There will be water shortage in the old city even today | पुराने शहर में आज भी होगी पानी की किल्लत


भोपालएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • 24 घंटे बाद भी रेतघाट पर नहीं सुधरा लीकेज

रेतघाट में शुक्रवार रात 11:30 बजे हुए लीकेज को 24 घंटे बाद भी नहीं सुधारा जा सका है। जिस जगह पर लाइन में लीकेज हुआ वहां से नर्मदा, कोलार व बड़ा तालाब तीनों नेटवर्क की लाइन गुजरती है। कोलार की नई लाइन बिछाने के दौरान जेसीबी मशीन ने पाइप लाइन फोड़ दी थी।

सुबह पांच बजे तक यहां खुदाई चलती रही लेकिन अमला यह नहीं पता लगा सका कि किस पाइप लाइन में लीकेज है। सुबह 5 बजे जब श्यामला फिल्टर प्लांट से बड़े तालाब के नेटवर्क में पानी सप्लाई शुरू हुई तब निकली पानी की धार से पता लगा कि लीकेज इस नेटवर्क से जुड़ी आठ इंच की लाइन में है।

लीकेज में टेंपरेरी सुधार करके पानी सप्लाई शुरू की तो वाल्व खराब हो गया। इससे पीरगेट समेत पुराने शहर में शनिवार को कम दबाव से पानी सप्लाई हुआ। निगम के इंजीनियरों के अनुसार रविवार को सुबह लीकेज फिर से बनाया जाएगा और वाल्व भी सुधारा जाएगा। इसलिए पानी की किल्लत होगी।

0



Source link