Used to bring liquor in train from Haryana, two arrested | हरियाणा से ट्रेन में लाते थे शराब, दो गिरफ्तार

Used to bring liquor in train from Haryana, two arrested | हरियाणा से ट्रेन में लाते थे शराब, दो गिरफ्तार


भोपाल20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • सूचना पर आबकारी विभाग की कार्रवाई, खजूरीकलां रोड से पकड़ा

राजधानी में आबकारी अमले ने दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। ये छात्र हरियाणा से ट्रेन से भोपाल शराब लाते थे और यहां बेचते थे। अमले को शनिवार को जानकारी मिली थी कि दो युवक दो पहिया वाहन से खजूरीकलां रोड की ओर आ रहे हैं और उनके पास शराब रखी हुई है।

आबकारी के प्रिवेंटिव प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि खजूरीकलां रोड के सामने अमले को इनपुट के आधार पर तैनात किया गया था। संबंधित हुलिया के दो लड़के नीले रंग की दो पहिया वाहन एमपी 04-यूई-4757 से आते नजर आए। इनमें आशीष गिरी (21) निवासी गोपाल नगर और सन्नी प्रजापति (25) निवासी बालाजी शामिल हैं। दोनों के पास से दो बड़े बैग में 24.75 बल्क लीटर महंगे ब्रांड की शराब रखी मिली। ये भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन के टिकट पर फरीदाबाद से उक्त शराब लेकर आज सुबह सप्लाई देने जा रहे थे।

0



Source link