- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Dispute With The Traffic Jawan On The Road, After Leaving The Police Station After Explaining The Stone Pelting At The Police Station
खंडवा18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर के इकबाल चौक में व्यापारी और लोगों की शिकायत पर सड़क पर रहने वाले परिवार को समझाने पहुंची पुलिस से उन्होंने विवाद किया। पुलिस जवान की कॉलर तक पकड़ ली। परिवार को थाने ले जाया गया और समझाइश देकर छोड़ दिया लेकिन परिवार के सदस्यों ने रात में यातायात थाने पर पथराव कर दिया। इकबाल चौक में कुछ दिन से तीन सदस्यों का परिवार सड़क किनारे डेरा डालकर रह रहा था। वो आते-जाते लोगों को अपशब्द कहते हैं। व्यापारी भी उनसे परेशान थे। शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस और ड्यूटी पर तैनात यातायात थाने के प्रधान आरक्षक वहां पहुंचे और परिवार को समझाइश दी लेकिन वो विवाद करने लगे। एक व्यक्ति ने प्रधान आरक्षक की कॉलर पकड़ ली। पुलिस ने भी उन पर लाठियां चलाई और कोतवाली ले गई। यहां समझाइश के बाद रात 9 बजे उन्हें छोड़ दिया लेकिन 9.30 बजे तीनों लोग जयस्तंभ पर यातायात थाने पहुंचे और पथराव कर दिया। इस दौरान थाने में एक ही आरक्षक ड्यूटी पर था। इसके बाद पथराव करने वाले भाग गए। घटना के बाद से पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।
0