रतलाम19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- जिज्ञासा समाधान के तहत स्कूली छात्रों से पूछेंगे प्रश्न
कोविड- 19 संक्रमण काल में राज्य शिक्षा केंद्र व स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हमारा घर- हमारा विद्यालय कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके तहत साप्ताहिक लर्निंग पैकेज के माध्यम से शैक्षिक गतिविधियों के आकलन की भी प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अब बच्चों के सीखने की प्रगति के आकलन और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करने के लिए प्रत्येक शनिवार को वॉट्सएप पर प्रश्नोत्तरी शुरू होगी। छात्र पढ़ी हुई अवधारणाओं से संबधित जिज्ञासाओं का समाधान पा सकेंगे। इस संदर्भ में राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त लोकेश कुमार जाटव द्वारा राज्य स्तरीय शैक्षिक संवाद में दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। यहां बता दें यह कार्यक्रम बच्चों के सीखने का वास्तविक स्तर सामने लाने के उद्देश्य से यह मूल्यांकन प्रारंभ किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस मूल्यांकन को बहुत ही साधारण और रुचि कर बनाया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 के हिंदी एवं गणित विषयों के लिए दस-दस प्रश्नों की क्विज की लिंक हर शनिवार को वॉट्सएप पर भेजी जाएगी। बच्चों द्वारा पूरे सप्ताह में अपनी सुविधानुसार इसे हल किया जा सकता है। सोमवार तक प्रत्येक बच्चे द्वारा इसे हल करने के लिए शिक्षकों द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा।
शिक्षक करेंगे मॉनिटरिंग
वॉट्सएप आधारित मूल्यांकन में शिक्षक मूल्यांकन संबंधी दिशा-निर्देश एवं लिंक विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से साझा करेंगे। प्रश्नोत्तरी को हल करने में शिक्षक विद्यार्थियों की सहायता करेंगे। वे इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करेंगे। शिक्षक इसकी भी मॉनिटरिंग करेंगे कि प्रश्नों को बच्चे ही हल करें, उनके परिजन नहीं। विद्यार्थियों का पंजीकरण होने के बाद वे क्रमशः हिंदी और गणित का अभ्यास कर सकेंगे।
0