Youths, who came with cloths on their mouths, threatened the female doctor, asking for five lakh rupees | मुंह पर कपड़ा बांधकर आए युवकों ने महिला डॉक्टर को धमकाया, पांच लाख रुपए मांगे

Youths, who came with cloths on their mouths, threatened the female doctor, asking for five lakh rupees | मुंह पर कपड़ा बांधकर आए युवकों ने महिला डॉक्टर को धमकाया, पांच लाख रुपए मांगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Youths, Who Came With Cloths On Their Mouths, Threatened The Female Doctor, Asking For Five Lakh Rupees

उज्जैन7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • माधवनगर थाने में शिकायत मरीज के परिजनों पर ब्लैक मेल करने का लगाया आरोप

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की आईसीयू इंचार्ज डॉ. सोनाली अग्रवाल निवासी भार्गव नगर को रुपए को लेकर धमकियां मिल रही है, जिसके चलते वे हॉस्पिटल नहीं जा पा रही हैं। उन्होंने इसकी शिकायत माधवनगर थाने में की है। आवेदन में लिखा है कि चार-पांच दिन पहले दो अज्ञात युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर मेरे फ्रीगंज स्थित क्लिनिक पर आए और कहा रईस के परिवार को पांच लाख रुपए दे दो, नहीं तो तुम्हारे खिलाफ झूठी शिकायत कर कॅरियर बर्बाद कर देंगे। जान से मारने की भी धमकी दी।

डॉक्टर बोलीं- डर के कारण हॉस्पिटल भी नहीं जा पा रही
डॉ. अग्रवाल ने कहा मरीज को इलाज के दौरान एम्युनिटी बूस्टर इंजेक्शन लगाने के एक माह बाद हार्ट अटैक से मौत हुई है। अब परिवार के लोग पांच लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल कर रहे हैं। रुपए के लिए धमकाया जा रहा है। डर की वजह से मैं हॉस्पिटल नहीं जा पा रही हूं। मैंने शिकायत माधवनगर थाना प्रभारी से की है। मेरे खिलाफ हुई शिकायत की जांच कर संबंधित लोगों पर रंगदारी, हत्या की धमकी तथा डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाए।

कलेक्टर व एसपी से भी मिलकर शिकायत दर्ज करवाऊंगी। उन्होंने कहा इंजेक्शन के लिए मरीज रईस के परिजन ने परामर्श लिया था। इंजेक्शन बाजार में नहीं मिलने पर डॉ. नौमान गौरी व परिजनों के आग्रह पर मैंने सब्सटिट्यूट के रूप में सेप्सीवेक इंजेक्शन 9 अगस्त को डयूटी डॉक्टर अजय वर्मा व डॉ. क्षमा से मरीज को लगवाया था। बची राशि 19000 रुपए डॉ. गौरी के माध्यम से परिजनों को लौटा दी थी। उसके बाद भी रुपए की मांग की जा रही है।

0



Source link