गुना16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मावन स्टेशन का यह हैंडपंप कभी जमीन पर हुआ करता था, लेकिन अब यह आसमान की ओर उठ गया है। दरअसल स्टेशन के पुराने भवन व प्लेटफार्म को तोड़ा जा रहा है। उसकी जगह नई इमारत बनेगी। एक जोड़ पटरी भी बिछाई जाएगी, जिसके लिए अर्थवर्क का काम चल रहा है। हैंडपंप के चारों ओर इतनी खुदाई की गई कि यह मौजूदा सतह से करीब 7 फीट ऊंचा हो गया है। वैकल्पिक जलस्रोत का इंतजाम किए बिना ही यह काम कर दिया गया।
ठेकेदार की लापरवाही के कारण इस हैंडपंप में मिट्टी भर रही है जिसकी वजह से इसका पानी गंदा हो गया है। स्टेशन का स्टाफ अब गांव से पानी लाता है। कुछ अन्य जरूरतों के लिए इसका पानी निकालने के लिए अच्छी खासी मशक्कत करना पड़ती है।
0