मुरैना14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर की जौरी गांव में होमगार्ड के पास रहने वाले एक व्यक्ति घर में सीढ़ियों से फिसलकर जख्मी हो गया, उसके पैर में फ्रेक्चर है। उसके प्लास्टर चढ़ाने के बजाय डॉक्टर ने डिस्चार्ज कर दिया। पीड़ित की पत्नी ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फरियादिया ऊषा रावत का कहना है कि मेरे पति नरेंद्र सिंह रावत 17 सितंबर को घर में सीढ़ियों से फिसल गए थे। जिला अस्पताल में उसी दिन भर्ती कराकर एक्सरे कराया तो उनकी पैर की हड्डी टूटी हुई थी।
लेकिन उनका इलाज कर रहे डॉ. विनोद गुप्ता ने न तो उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ाया न ही कोई इलाज शुरू कर दिया। इतना ही नहीं 20 सितंबर को बिना इलाज के ही जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। महिला ऊषादेवी का कहना है कि पैर में फ्रेक्चर होने की वजह से पति पलंग से उठने में भी असमर्थ हैं। ऐसे में मैं उन्हें कहां ले जाऊं। महिला ने सीएमएचओ डा. आरसी बांदिल व सिविल सर्जन डा. अशोक गुप्ता से मांग की है कि मेरे पति का इलाज तत्काल शुरू कराया जाए।
0