Madhya Pradesh Coronavirus Update: 84-Year-Old Woman Dance Inside Covid Hospital In Sehore | कोविड सेंटर में कोरोना वॉरियर 84 साल की बुजुर्ग महिला ने भजन पर किया नृत्य; वीडियो वायरल

Madhya Pradesh Coronavirus Update: 84-Year-Old Woman Dance Inside Covid Hospital In Sehore | कोविड सेंटर में कोरोना वॉरियर 84 साल की बुजुर्ग महिला ने भजन पर किया नृत्य; वीडियो वायरल


भोपाल17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीहोर में कोरोना वाली दादी के भजन पर नृत्य करने का वीडियो वायरल हो रहा है।

  • सीहोर के जिला अस्पताल में भर्ती थीं बुजुर्ग महिला, स्वस्थ होने पर उन्हें सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया
  • कोरोना संक्रमित होने के बाद कोविड सेंटर में कराया था भर्ती, जिले श्यामपुर की निवासी हैं महिला

सीहोर के जिला अस्पताल परिसर में बने कोविड केयर सेंटर में 84 वर्षीय कोरोना वॉरियर बुजुर्ग महिला का भजन पर नृत्य करने का वीडियो वायरल हो रहा है। महिला का ये वीडियो चार दिन पहले का है, जब वह कोविड वार्ड में भर्ती थीं। श्यामपुर निवासी ये महिला अब कोरोना की जंग जीतकर अपने घर जा चुकी हैं। उन्हें सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया।

सीहोर जिला अस्पताल परिसर में बने कोविड-19 सेंटर में श्यामपुर की रहने वाली 84 साल की लीला बाई को कोरोना संक्रमित होने पर यहां भर्ती कराया गया था। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कोरोना पीड़ित 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला जिस तरह से भजन पर नृत्य कर रही हैं, वह लोगों में ऊर्जा भरने का काम का रहा है। 84 साल की उम्र में महिला संक्रमित होने के बाद भी कोरोना को मात देती नजर आ रही हैं।

कुछ ऐसा किया बुजुर्ग महिला ने नृत्य
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए, जुबां पे राधा-राधा नाम हो जाए… भजन पर बुजुर्ग महिला कभी हाथ जोड़ती हैं तो कभी हाथ सिर पर रख लेती हैं और थिरकती रहती हैं। सीहोर के सीएमएचओ डाक्टर सुधीर डेहरिया ने बताया कि हमने कोविड सेंटर में मरीजों को सकारात्मक माहौल देने के लिए म्युजिक, मैगजीन और अन्य सुविधाएं दी हैं, जिससे बुजुर्ग मरीज अच्छा फील करें। तनाव कम हो जाए। 84 साल की बुजुर्ग महिला को कोरोना पॉजिटिव आने पर भर्ती किया गया था, उन्होंने जल्दी ही बीमारी पर काबू पा लिया, जब वह ठीक होने लगीं तो एंजॉय करती थीं। उनकी सोमवार को छुट्टी हो गई है।

मरीजों में उत्साह का संचार हो, इसकी कोविड वार्ड में व्यवस्था की
डॉ. डेहरिया ने कहा कि कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है, इम्युनिटी बनाए रखें। समय पर ट्रीटमेंट लें अपना बचाव करें। हमने मरीजों के उनके उत्साह में संचार के लिए कोविड वार्ड में व्यवस्थाएं की हैं, जैसे संगीत के साथ भजन रखवाए हैं। ताकि पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे, गलत ख्याल नही आए।

0



Source link