All the department heads should submit the file through the Collectorate Superintendent: Collector | सभी विभाग प्रमुख कलेक्टोरेट अधीक्षक के माध्यम से ही फाइल प्रस्तुत करें: कलेक्टर

All the department heads should submit the file through the Collectorate Superintendent: Collector | सभी विभाग प्रमुख कलेक्टोरेट अधीक्षक के माध्यम से ही फाइल प्रस्तुत करें: कलेक्टर


राजगढ़2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने समस्त विभागों एवं कार्यलयीन शाखाओं को निर्देशित किया है। कि वे हस्ताक्षर के लिए फाइल प्रतिदिन कलेक्ट्रोरेट के अधीक्षक के माध्यम से ही प्रस्तुत कराएं। उन्होने कहा कि सभी नस्तियां प्रतिदिन कलेक्टाेरेअ अधीक्षक के पास शाम 4 बजे तक जमा करेंगे। व्यक्तिश: कोई भी अधिकारी फाइल लेकर खुद नहीं आएंगे। केवल बहुत ही आवश्यक होने पर या गोपनीय फाइल होने पर ही जिला अधिकारी कलेक्टर के समक्ष स्वयं फाइल प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि विभाग, शाखा द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली ऐसी सभी फाइलाें से संबंधित विषय मंे फाइल क्रमांक, नोटशीट क्रमांक अवश्य अंकित करें। कोई भी नस्ती प्रस्तुत करते समय एकल नोट शीट प्रस्तुत न करें, पूर्व की नोटशीट के साथ ही नस्ती प्रस्तुत करे।

0



Source link