Case Of Munching The Dead Body : Human rights commission issues notice to hospital | मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लेते हुए अस्पताल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा, पीड़ित परिवार ने थाने में की शिकायत

Case Of Munching The Dead Body : Human rights commission issues notice to hospital | मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लेते हुए अस्पताल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा, पीड़ित परिवार ने थाने में की शिकायत


इंदौर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पैर की कई अंगुलियां चूहों ने कुतर दी थीं।

  • शिकायत में कहा – रात 12.47 बजे पिता की मृत्यु की सूचना अस्पताल प्रबंधन की ओर से दी गई थी
  • शव के पंजे से खून बह रहा था, कान और आंख कटी हुई थी, अस्पताल वालों ने पूछा तो कुछ नहीं बताया

इंदौर. अन्नपूर्णा स्थित यूनिक हॉस्पिटल में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीज का शव कुतरने के मामले में बुधवार को मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लेते हुए अस्पताल को नोटिस जारी किया है। वहीं, पीड़ित परिवार ने भी देर शाम को अन्नपूर्णा थाने शिकायत दर्ज करवाई।

मृतक के बेटे प्रकाशचंद्र जैन ने शिकायत में अस्पताल में हुई लापरवाही के बारे में बताते हुए कहा कि रात 12.47 बजे पिता नवीनचंद्र जैन (87) की मृत्यु की सूचना अस्पताल प्रबंधन की ओर से दी गई। हम तुंरत जाना चाहते थे लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि कोविड-19 संक्रमित बॉडी होने से इसे नगर निगम को हैंडओवर किया जाएगा। सुबह 7 बजे भी जब हम गए तो पिता के अंतिम दर्शन नहीं करने दिया गया। दोपहर 12.20 बजे जब निगम की गाड़ी आई तब हमारी नजर गई कि कवर से खून निकल रहा है। खून निकलता देखकर निगम के कर्मचारियों ने शव ले जाने से मना कर दिया।

शिकायत में उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि परिवार ने पोस्टमार्टम की मांग की थी, लेकिन संक्रमित शव होने के कारण मना कर दिया गया। हमने जब खोलकर देखा तो पता चला कि आंख और कान लहूलुहान हो रहे हैं। शव क्षत-विक्षत हो रहा था। जब अस्पताल प्रबंधन से इस बारे में बात की गई उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। पीड़ित परिवार ने अस्पताल के लाइसेंस निरस्ती की मांग की है।

0



Source link