Guest teachers asked for lockdown salary | अतिथि शिक्षकों ने मांगा लॉकडाउन का वेतन

Guest teachers asked for lockdown salary | अतिथि शिक्षकों ने मांगा लॉकडाउन का वेतन


हरदा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के अतिथि शिक्षकों ने नियमितिकरण की मांग की है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दाैरान वे अार्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उन्होंने लॉकडाउन अवधि का वेतन मांगा है। अतिथि शिक्षकों ने मंगलवार मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर संजय गुप्ता काे साैंपा। इसमें अतिथि शिक्षकों ने बताया कि वे पिछले 10 सालाें से काफी कम मानदेय पर काम कर रहे है। उन्होंने उपचुनाव के पहले नियमित करने की मांग की। जिससे उनकी परिवार को समस्या दूर हो सकें।

0



Source link