On the complaint of foodgrains, Tehsildar investigated, SDM suspended the committee and handed over to Mavai | खाद्यान्न की शिकायत पर तहसीलदार ने की जांच, सिद्ध होने पर एसडीएम ने समिति को निलंबित कर मवई को सौंपा

On the complaint of foodgrains, Tehsildar investigated, SDM suspended the committee and handed over to Mavai | खाद्यान्न की शिकायत पर तहसीलदार ने की जांच, सिद्ध होने पर एसडीएम ने समिति को निलंबित कर मवई को सौंपा


टीकमगढ़15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

श्रीनगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास गृह प्रवेश के कार्यक्रम में ग्रामीणों ने राशन दुकान की शिकायत की थी। जांच में शिकायत सिद्ध होने पर एसडीएम ने समिति को निलंबित कर मवई को सौंपा गया। दरअसल 12 सितंबर को प्रधानमंत्री आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम श्रीनगर के गरीब एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न न मिलने की शिकायत अधिकारियों से की गई थी। जिसके संबंध में तहसीलदार टीकमगढ़ के द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य की दुकान बंद पाई गई एवं मौके पर ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि खाद्यान्न वितरण में जो राशन तोला जाता है, वह इलेक्ट्रानिक कांटे से नहीं तोला जाता है। हाथ के काटे से तोला जाता है। खाद्यान्न पर्ची में दर्शाई मात्रा के अनुसार सामग्री नहीं दी जा रही है और गेहूं कम तोला जा रहा है। इस प्रकार ग्राम पंचायत श्रीनगर की राशन दुकान बंद पाए जाने एवं शिकायत की जांच में सिद्ध पाई गई। जांच प्रतिवेदन एवं प्रस्तुत पंचानामा प्रतिवेदित किया गया। जिस पर क्रय विक्रय विपणन सहकारी समिति टीकमगढ़ द्वारा संचालित श्रीनगर की राशन दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। उक्त दुकान को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मवई में संलग्न किया गया।

0



Source link