Sabke credit, 3.50 crore farmers credit card distributed in Sabka Vikas program | सबकाे साख, सबका विकास कार्यक्रम में बांटे 3.50 करोड़ के किसान क्रेडिट कार्ड

Sabke credit, 3.50 crore farmers credit card distributed in Sabka Vikas program | सबकाे साख, सबका विकास कार्यक्रम में बांटे 3.50 करोड़ के किसान क्रेडिट कार्ड


राजगढ़2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पीएम किसान निधि पशुपालक एवं मत्स्य पालक हितग्राहियों को केसीसी वितरण एवं कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजगढ़ में केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक राजगढ़ महल में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसका शुभारंभ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मां सरस्वती का पूजन एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उपस्थित हितग्राहियों को केसीसी कार्ड एवं मछुआ समितियों को ऋण वितरित किए गए। इस दौरान कलेक्टर एवं प्रशासक केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक श्री नीरज कुमार सिंह ने किसान एवं सहकारी समितियों के सदस्यों से कहा कि आप सब किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर कृषि उत्पादन दुग्ध उत्पादन एवं मत्स्य उत्पादन कर अपनी आमदनी बढ़ाएं उन्होंने किसानों को इस पैसे से उन्नत तकनीक और खाद बीज प्राप्त कर आमदनी बढ़ाने की सलाह दी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमर सिंह यादव, दीपेश सिंह चौहान, मनोज सिंह हाडा, शैलेन्द्र गुप्ता, प्रवीण मिश्रा आदि मौजूद रहे।

450 किसानों मिला है फायदा
कार्यक्रम के तहत जिले में 14 शाखाओं के माध्यम से 140 संस्थाओं द्वारा पीएम किसान निधि वाले कृषक, सामान्य कृषक, पशुपालक तथा मत्स्य पालन करने वाले 450 हितग्राहियों को 3 करोड़ 50 लाख रुपए के किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान राजमहल में कलेक्टर द्वारा 9 कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए जिनकी राशि 5 लाख 4 हजार रुपए है। इसी प्रकार पशुपालन 10 कृषकों को 1 लाख 70 हजार रुपए के केसीसी जारी किए गए। कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम में मत्स्य सहकारी संस्था के 106 हितग्राहियों काे 7 लाख 21 हजार रुपए का केसीसी जारी किया गया। 13 लाख 96 हजार रुपए के किसान क्रेडिट कार्ड बांटे गए।

0



Source link