Truck collided with truck parked on the side, driver killed | राॅन्ग साइड में खड़े ट्रक से भिड़ा ट्रक, चालक की मौत

Truck collided with truck parked on the side, driver killed | राॅन्ग साइड में खड़े ट्रक से भिड़ा ट्रक, चालक की मौत


राजगढ़3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • एबी रोड पर खानपुरा जोड़ के पास हादसा, क्लीनर गंभीर घायल

आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे के गुना-ब्यावरा फोरलेन पर राॅन्ग साइड खड़े ट्रक में एक ट्रक पीछे से टकरा गया। सुबह 4 बजे खानपुरा जोड़ के पास हुए इस हादसे में चालक की मौत मौके पर मौत हो गई जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर ट्रक जब्त किया है। शहर थाना प्रभारी युवराजसिंह चौहान ने बताया कि एबी रोड पर खानपुरा जोड़ के पास ट्रक राॅन्ग साइड में खड़ा था। तभी मंगलवार सुबह करीब 4 बजे गुना की ओर से आ रहा दूसरा ट्रक में पीछे से जा टकराया। हादसे में दूसरे ट्रक के चालक 38 वर्षीय अशोक पुत्र रामजीलाल जाटव निवासी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि क्लीनर नीरज पुत्र नंदराम जाटव निवासी तिगरा ग्वालियर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल क्लीनर को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया है। शहर थाना प्रभारी श्री चौहान ने बताया कि हादसे के बाद सूचना पर पहुंचे शहर थाने के एसआई रजनीश सिरोठिया ने ट्रक में फंसे मृतक के शव व घायल को निकलवाने ट्रक की बॉडी कटवाई। मशक्कत के बाद करीब सुबह 5 बजे जैसे तैसे बॉडी कट गई तो मदद के लिए कोई नहीं था। इसलिए खुद एसआई सिरोठिया ने मृतक का शव उठाकर व घायल को निकालकर डायल 100 पर मृतक के शव को एम्बुलैंस में रखवाकर अस्पताल भिजवाया। एक ट्रक में अरहर की दाल भरी थी तो दूसरे में गुड़ लदा हुआ था।

0



Source link