कम पैसे कमाने वाली महिलाएं भी अब आसानी से खरीद सकेंगी टू-व्हीलर, PNB बैंक ने शुरू की खास स्कीम | auto – News in Hindi

कम पैसे कमाने वाली महिलाएं भी अब आसानी से खरीद सकेंगी टू-व्हीलर, PNB बैंक ने शुरू की खास स्कीम | auto – News in Hindi


कम पैसे कमाने वाली महिलाएं भी अब आसानी से खरीद सकेंगी टू-व्हीलर

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने महिलाओं के लिए खास स्कीम शुरू की है. महिलोओं को टूव्हीलर खरीदने के लिए पीएनबी फाइनेंस कर रहा है. इसके तहत अगर आपकी आय केवल 8000 रुपये मासिक है तो भी आप स्कूटी या बाइक खरीद सकती हैं.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    September 24, 2020, 1:26 PM IST

नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने महिलाओं के लिए खास स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत PNB महिलोओं को टूव्हीलर (बाइक, स्कूटी, मोपेड) खरीदने के लिए पीएनबी फाइनेंस कर रहा है. इसके तहत अगर आपकी आय केवल 8000 रुपये मासिक है तो भी आप स्कूटी या बाइक खरीद सकती हैं. बैंक की खास स्कीम का नाम ‘PNB Power Ride’ है. इस स्कीम के तहत जरूरत के आधार पर फाइनेंस यानी लोन मिल जाएगा. इस लोन का मैक्सिमम अमाउंट 60000 रुपये है. लोन को चुकाने के लिए अधिकतम 36 माह दिए जाएंगे. मैक्सिमम परमिसिबल डिडक्शंस मासिक वेतन/आय के 50 फीसदी रहेंगे.

कैसे मिलेगा फायदा?
PNB की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कमाने वाली ​महिलाओं के मामले में न्यूनतम 6 महीने का नौकरीकाल पूरा कर चुकी वेतनभोगी महिला और 1 साल से अधिक वक्त से सेल्फ इंप्लाइड महिला इस स्कीम का फायदा ले सकती है. वहीं लड़की/महिला स्टूडेंट है तो वह अपने माता-पिता/अभिभावक के साथ को-बॉरोअर के रूप में स्कीम का फायदा ले सकती है. महिला/लड़की की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. स्टूडेंट के मामले में माता-पिता/अभिभावक की उम्र का विचार किया जाएगा और इस मामले में ड्राइविंग लाइसेंस स्टूडेंट/माता-पिता/अभिभावक के नाम पर हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- पेट्रोल पंप जैसे इस बिजनेस के लिए नहीं लेना होगा लाइसेंस, सरकार भी लगाएगी पैसाइनकम दिखाने के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट  

कमाने वाली महिला बॉरोअर की न्यूनतम मासिक आय 8000 रुपये प्रतिमाह होनी चाहिए. स्टूडेंट के मामले में को-बॉरोअर माता-पिता/अभिभावक की आय/वेतन का प्रमाण मान्य किया जाएगा. वेतनभोगी बॉरोअर के मामले में पिछले वर्ष के फार्म 16/आईटीआर सहित 3 नई सैलरी स्लिप चाहिए होंगी. सेल्फ इंप्लॉइड बॉरोअर के मामले में पिछले वर्ष का आईटीआर चाहिए होगा.

ब्याज दर व अन्य शुल्क
PNB पावर राइड स्कीम के तहत लोन पर ब्याज दर RLLR+1.90% है. बैंक में इस वक्त RLLR 6.80% फीसदी है. यानी स्कीम के तहत सालाना ब्याज दर 8.70 फीसदी होगी. प्रो​सेसिंग चार्जेस/अपफ्रंट फीस और डॉक्युमेंटेशन चार्जेस लोन अमाउंट का 0.50 फीसदी है जो कि मिनिमम 500 रुपये और मैक्सिमम 1000 रुपये है. स्कीम के तहत कोई रिपेमेंट शुल्क नहीं है.





Source link