- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- 36 Units Of Plasma Stored In The Blood Bank Of The Medical, This Plasma Is Donated By Those Who Have Defeated The Corona
जबलपुर17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं मेडिकल कॉलेज की संयुक्त टीम द्वारा अब तक 36 यूनिट प्लाज्मा का संग्रहण किया जा चुका है। यह प्लाज्मा कोरोना को परास्त कर चुके लोगों ने दान दिया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन एवं रेडक्राॅस के सचिव आशीष दीक्षित के मार्गदर्शन में बुधवार को पीयूष जैन ने मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव प्लाज्मा डोनेट किया। इस मौके पर सुनील गर्ग, डॉ. नीरज जैन, डॉ. शिशिर चनपुरिया, डॉ. बृजेन्द्र शर्मा, डॉ. परवेज सिद्दिकी व सुनील स्टीफन मौजूद थे।
0