- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Angry Congress MLA For Being Called Late In The Meeting, He Made Serious Allegations Against The State Government And BJP Leaders Like Nexus And Recovery From Private Hospitals.
जबलपुर21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कांग्रेस विधायक
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शहर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस क्रमांक 1 में कोरोना के इलाज और मेडिकल सुविधाओं को लेकर शहर के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने की घोषणा की थी। जिसमें भाजपा और कांग्रेस के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन प्रेसवार्ता के बाद मंत्री सारंग भाजपा विधायक अजय विश्नोई, इंदू तिवारी, अशोक रोहाणी और भाजपा नेता डॉ. जितेन्द्र जामदार, कमलेश अग्रवाल के साथ कमरे में चले गए।
इसी दौरान कांग्रेस विधायक संजय यादव पहुँचे, जिन्हें अधिकारियों ने सभा कक्ष में बैठकर इंतजार करने के लिए कहा। जिसको लेकर श्री यादव ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाए कि भाजपा सरकार के मंत्री इतने गंभीर मामले में भी राजनीति कर रहे
हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार और भाजपा नेताओं पर निजी अस्पतालों से साँठगाँठ और वसूली जैसे गंभीर आरोप लगाए। इसी बीच उत्तर-मध्य विधायक विनय सक्सेना भी पहुँच गए और मामले ने तूल पकड़ लिया। हंगामे के बीच श्री सक्सेना ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए बैठक शुरू कराने के लिए कहा, हंगामे के बीच मंत्री सारंग के साथ भाजपा विधायक कक्ष से बाहर आए और फिर दोनों कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक शुरू हुई।
जबलपुर की जनता को भी निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज मिले
जनप्रतिनिधियों की बैठक में कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने मंत्री श्री सारंग से कहा कि भोपाल के चिरायु अस्पताल की तरह जबलपुर की जनता को भी निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि 20 मार्च को जबलपुर में प्रदेश का पहला कोरोना मरीज मिला था, जिसके बाद से हालात गंभीर होते चले गए, लेकिन प्रशासन की लापरवाही व उदासीनता के कारण एक-डेढ़ हजार की जगह सिर्फ 350 मरीजों का ही इलाज हो पा रहा है। श्री सक्सेना ने
माँग रखी कि सुखसागर हॉस्पिटल में सभी आधुनिक सुविधाएँ होने के बावजूद आंशिक रूप से मरीजों को रखा जा रहा है, उन्होंने बताया कि सुखसागर अस्पताल में 450 ऑक्सीजन वाले बेड उपलब्ध हैं, लिहाजा सुखसागर और मेडिकल अस्पताल में सुविधाएँ मुहैया करा दी जाएँ तो 2 हजार मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से हो सकता है।
आशीष तिवारी की मौत की न्यायायिक जाँच हो श्री सक्सेना ने युवक कांग्रेस नेता आशीष तिवारी की मौत के मामले की जानकारी देते हुए मंत्री सारंग से कहा कि मेडिकल प्रबंधन द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण आशीष को समय पर इलाज नहीं मिल पाया, जिसके कारण उसकी मौत हुई और एक हँसता खेलता परिवार उजड़ गया। लिहाजा इस मामले की न्यायायिक जाँच हो।
भाजपा कार्यकर्ताओं से मंत्री सारंग ने माँगे सुझाव शहर प्रवास पर आए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जनप्रतिनिधियों की बैठक के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कोरोना से जुड़े इलाज और सेवा कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए सुझाव भी माँगे। इस मौके पर आपदा प्रबंधन समिति सदस्य शशिकांत सोनी, रजनीश यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रंजीत पटैल, रवि शर्मा व अन्य मौजूद रहे।
0