Husband angry at divorce, attacked wife at midnight, 14-year-old brother goes to save | तलाक होने से नाराज पति ने आधी रात को पत्नी पर हमला किया, बचाने गए 14 साल के भाई की मौत

Husband angry at divorce, attacked wife at midnight, 14-year-old brother goes to save | तलाक होने से नाराज पति ने आधी रात को पत्नी पर हमला किया, बचाने गए 14 साल के भाई की मौत


खंडवा24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शादी के डेढ़ माह बाद ही पत्नी द्वारा तलाक लेने से नाराज पति ने उस पर जानलेवा हमला किया। बहन को बचाने आए भाई पर भी चाकू से वार किए। इसमें उसकी मौत हो गई। घटना ग्राम चापोरा में मंगलवार आधी रात को हुई। आरोपी को शाहपुर पुलिस ने पकड़ लिया है। चापोरा निवासी संध्या पिता फकिरा अटकरे का विवाह लॉकडाउन के बाद पाताेंडा निवासी श्याम दामोदरे से हुआ था लेकिन उसके शराब पीने और हर दिन विवाद करने से परेशान होकर संध्या 10 दिन में ही मायके लौट आई थी और उसने वापस जाने से इंकार कर दिया था। शादी के डेढ़ माह बाद ही उनका तलाक हो गया लेकिन पति तलाक लेना नहीं चाहता था। संध्या के तलाक लेने से वह नाराज था और इसी बात की रंजीश के चलते बुधवार रात 12 बजे के बाद वह शराब के नशे में उसकी हत्या करने के इरादे से घर पहुंच गया। वह सीधे घर में घूस गया और चाकू से संध्या के बाय चेहरे, गर्दन और अन्य जगह वार किए। उससे बचने के लिए संध्या ने शोर मचाया। पास सो रहा भाई भूषण (14) उसे बचाने आया। श्याम ने उस पर भी हमला कर दिया। चाकू से पांच से ज्यादा बार वारकर वहां से भाग गया। हमला होने के बाद पूरा परिवार दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन भूषण ने उपचार शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया। संध्या का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले में शाहपुर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है।

बहन को बचाने आए भूषण के गुप्तांग में गहरा जख्म, शरीर पर पांच गहरे घाव
शराब के नशे में श्याम ने बहन को बचाने आए भूषण पर चाकू से लगातार वार किए थे। भूषण के शरीर पर पांच से ज्यादा गहरे घाव थे और गुप्तांग में गहरा जख्म हो गया था। इसी कारण उसकी मौत हुई। परिवार ने बताया श्याम ने डरकर भूषण पर लगातार चाकू से हमला किया था।

0



Source link