Screen shot of chatting between sand trader and mining inspector in Mandla viral | मंडला में रेत कारोबारी और माइनिंग इंस्पेक्टर के बीच चैटिंग के स्क्रीन शॉट वायरल

Screen shot of chatting between sand trader and mining inspector in Mandla viral | मंडला में रेत कारोबारी और माइनिंग इंस्पेक्टर के बीच चैटिंग के स्क्रीन शॉट वायरल


मंडला16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • प्रतिद्वंद्वी के रेत ढेर राजसात करने और पैसे के लेन-देन का जिक्र

माइनिंग इंस्पेक्टर स्नेहलता ठावरे और एक रेत कारोबारी के बीच वायरल हुए वॉट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट ने हड़कंप मचा दिया। इसमें स्नेहलता ठावरे और एक रेत कारोबारी के बीच प्रतिद्वंद्वियों के रेत के ढेर काे राजसात करने के साथ डंपराें की एंट्री फीस को लेकर चैटिंग के कई दौर चले हैं। इसमें संकेत मिलते हैं कि माइनिंग इंस्पेक्टर से मैसेज चैटिंग करने वाले रेत कारोबारी का जबलपुर से भी जुड़ाव है। बुधवार को मामला सामने आने के बाद कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जांच कराने की बात कही है।

मैडम 50 अभी कराता हूं बाकी बाद में…
जुलाई के अंतिम सप्ताह में हुए पहले चैट में रेत करोबारी बगली में रेत का डंप किसी अनमोल और पारस का होना बताते हुए उसे राजसात करने को कहता है। जिस पर माइनिंग इंस्पेक्टर ओके लिख देती हैं। 26 जुलाई को हुई चैटिंग में रेत कारोबारी कुछ गाड़ियाें के नंबर सेंड करता है और कुछ गाड़ियाें के नंबर सुबह बताने को कहता है। इस पर माइनिंग इंस्पेक्टर घर आकर सब क्लियर करने का मैसेज देती हैं। चैटिंग के दौरान ही रेत कारोबारी 50 करवाने और बाकी अगले उसमें करने का मैसेज भेजता है, जिस पर इंस्पेक्टर रिप्लाय करती हैं कि 150 में 40-50 ही कराओ।

27 जुलाई को कारोबारी- तीन गाड़ियाें के नंबर सेंड करता है और 2-3 दिन मेंं आने को कहता है। और कहता है कि- दोबारा साइड जाएं तो थोड़ा टच कर दीजिए, हमारी गाड़ी डंप में लगी हुई। इस पर माइनिंग इंस्पेक्टर लिखती हैं कि- मेरे पास शिकायत आई है कि तुम सब गाड़ी की एंट्री पहले से ही ले लेते हो। इस पर रेत करोबारी गाड़ी वालों द्वारा आधी एंट्री भी नहीं आने की बात लिखता है। आप बोलें तो काम बंद कर देता हूं। एक-दो दिन में पहुंचा दूंगा।

वायरल वॉट्सएप स्क्रीन शॉट फर्जी है। मुझे बदनाम व परेशान करने के लिए किसी ने ये वायरल किया है। किसी भी रेत कारोबारी से बातचीत नहीं हुई है। हमारे द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
– स्नेहलता ठावरे, माइनिंग इंस्पेक्टर (मंडला)

रेत काराेबारी से बातचीत के मामले में रेंजर को हटाया
शहडोल| छत्तीसगढ़ व मप्र के बड़े रेत कारोबारी नवाब खान से गोहपारू की महिला रेंजर पुष्पासिंह से बातचीत का कथित ऑडियो वायरल होने के मामले में सीसीएफ पीके वर्मा ने पुष्पा सिंह को रेंजर के प्रभार से हटा दिया है। उन्हें उमरिया डिवीजन में अटैच किया गया है। इसके अलावा दो सदस्यीय जांच कमेटी भी बुधवार को गठित की गई, जो सात दिन में अपनी रिपोर्ट सीसीएफ को सौंपेगी।

0



Source link