Shop workers turned out to be thieves, police sent two accused to jail | दुकान के कर्मचारी ही निकले चोर, पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल

Shop workers turned out to be thieves, police sent two accused to jail | दुकान के कर्मचारी ही निकले चोर, पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल


चंदला4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नगर में कपड़े की दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह दोनाें आरोपी दुकान के कर्मचारी ही हैं। जानकारी के अनुसार नगर में अशोक कुमार जैन की कपड़ा दुकान में कुछ दिनों पहले कपड़ों आदि की चोरी हो गई थी। यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमराें में कैद हो गई थी।

दुकानदार ने थाना में शिकायत की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और दुकानदार के बयानों के आधार पर दुकान में ही काम करने वाले लुदगांव के महेश कुशवाहा और पांडेय पुरवा के ब्रजेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को लवकुशनगर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

0



Source link