टीकमगढ़2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिले के पलेरा क्षेत्र के लिधौरा टौरी पंचायत में रहने वाले ग्रामीणों ने बीएलओ पर मतदाता सूची से नाम हटाने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है।
ग्रामीणों का कहना है कि लिधौरा टौरी पंचायत में सभी लोगों के पिछली मतदाता सूची में नाम दर्ज है, लेकिन ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के प्रकाशन में हम सभी लोगों के नाम बीएलओ अंनदीलाल अहिरवार ग्राम पंचायत सचिव टौरी द्वारा काट दिए गए हैं। जबकि हम लोगों के अन्य कहीं भी नाम दर्ज नहीं है।
बल्कि जो नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए दिए गए थे, वो भी बीएलओ द्वारा नहीं जोड़े गए। बीएलओ द्वारा 50 से अधिक लोगों के नाम काट दिए गए। जिससे सभी लोग पंचायत चुनाव में मताधिकार के प्रयोग से वंचित रह जाएंगे। जबकि मताधिकार का प्रयोग करना सभी का अधिकार है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वहीं बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
0