10 new corona infected patients found in the district | जिले में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

10 new corona infected patients found in the district | जिले में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले


मुरैना15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में गुरुवार को 10 नए मरीज मिले। इनमें जीआरएमसी से आए 387 सैंपल में 5 मरीज, जिला अस्पताल में हुए एंटीजन टेस्ट में एक व पोर्टल पर 4 मरीज अपडेट हुए। इस तरह कुल मिलाकर 10 नए मरीज मिलने के साथ ही जिलेभर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2510 पर पहुंच गया है। वहीं 25 मरीजों के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने के बाद रिकवर मरीजो ंकी संख्या बढ़कर 2313 पर पहुंच गई है। यहां बता दें कि अभी तक जिलेभर में कोरोना से 21 मौत भी हो चुकी हैं।



Source link