- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Breaking Government Land Worth 1.25 Billion Was Occupied In Bhopal For 12 Years; When The Corporation Reached Amla, People Started Threatening, Police Broke It
भोपाल15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लोगों के विरोध के बीच भोपाल की तलैया पुलिस और निगम अमले ने कार्रवाई की।
- ड्रग्स, अड़ीबाजी और हत्या के प्रयास समेत 12 से अधिक मामलों में बदमाश जिम ट्रेनर आरोपी
- छोटा भाई ने बना रखा था अड्डा, उस पर भी हत्या के प्रयास समेत छह से ज्यादा अपराध दर्ज
भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र में एक बदमाश के अवैध कब्जे को तोड़ने पहुंचे नगर निगम के कर्मचारियों से इलाके के लोग बहसबाजी करने लगे। वह बदमाश के साथ उनके भी अतिक्रमण किए कब्जे को हटाने को लेकर नाराजगी जता रहे थे। हालांकि, पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए इस पूरे मामले में अवैध कब्जे को तुड़वा दिया।

प्रशासन की कार्रवाई के पहले इस तरह कब्जा था।
इस मामले में व्यापारियों का तर्क था कि उनके खिलाफ ना कोई शिकायत थी और ना ही उन्हें कोई नोटिस दिया गया। ऐसे में तोड़फोड़ की कार्रवाई करना सरासर गलत है। इसी को लेकर नगर निगम कर्मचारियों और लोगों में बहसबाजी भी हुई।

कार्रवाई के विरोध में लोग भी जमा हो गए थे। उनके आरोप थे कि बिना किसी नोटिस के कार्रवाई कैसे की जा सकती है।
पुलिसकर्मी इलाके में घुसते तक नहीं थे
थाना प्रभारी तलैया डीपी सिंह ने बताया कि फरहान पिता इस्माइल मुन्ने अपने आप को जिम ट्रेनर बताता है। उसके खिलाफ अड़ीबाजी, ड्रग्स, हत्या के प्रयास और गोली चलाने जैसे गंभीर अपराध है। वह थाने का निगरानी बदमाश है। हबीबगंज में हुई एक घटना में वह आरोपी बनाई गई एक युवती के साथ फरार है। उसके भाई फैजान के खिलाफ भी इसी तरह के 6 से ज्यादा अपराध दर्ज है। उसने कमला पार्क इलाके में एक शराब की दुकान के पास अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।
इस जगह की सरकारी रिकॉर्ड में ही कीमत करीब सवा करोड रुपए है। यहीं पर बदमाशों का जमावड़ा होता है। पुलिसकर्मी भी वहां से जाने से बचते हैं। ऐसे में उसके खिलाफ जांच कराई गई और फिर नियमानुसार आज कार्रवाई की गई। अन्य लोगों की जो शिकायत है, वह भी अतिक्रमण के दायरे में थे। हालांकि नियम अनुसार ही सारी कार्रवाई की गई है।