District Badar criminal could not live where by-election | जहां उपचुनाव, वहां नहीं रह पाए जिला बदर अपराधी

District Badar criminal could not live where by-election | जहां उपचुनाव, वहां नहीं रह पाए जिला बदर अपराधी


मुरैना14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा ने गुरुवार को वीसी में निर्देश दिए हैं कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराए जाने हैं वहां कोई भी जिलाबदर अपराधी नहीं रहना चाहिए। इस बात की पुष्टि पुलिस अधीक्षक खुद करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अपराधियाें के गैर जमानती वारंट की तामीली अतिशीघ्र सुनिश्चित कराई जाए।

इसकी थानावार प्रगति रिपोर्ट भोपाल भेजी जाएगी। फरार आरोपियों के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएं। उप निर्वाचन वाले जिले में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे जिला बदर व्यक्ति का रहवास किसी भी निर्वाचन वाले जिले/क्षेत्र तथा लगे हुए जिले में नहीं रहे। लायसेंस हथियारों का सत्यापन तथा यथा-समय जमा कराने के लिए नियमों के पालन के साथ प्लान तैयार किया जाए।



Source link