इंदौर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बेटी की शिकायत के बाद पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है। (प्रतीकात्मक फोटो)
- हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया
शहर में एक बार फिर रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग ने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। आरोप है पिता उसके साथ 13 साल की उम्र से वारदात कर रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हीरानगर टीआई राजीव भदौरिया के अनुसार कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। युवती ने बताया कि 50 साल के पिता उससे पिछले 6 साल से दुष्कर्म और अश्लील हरकत कर रहा है। युवती ने बताया कि जब वह 13 साल की थी, जब उसके पिता ने अकेली पाकर उसे धमकाया। कहा किसी को कुछ कहा तो हत्या कर दूंगा। फिर उसने बेटी से घटना की। बाद में वह आए दिन उसके साथ ऐसा करने लगा। जब वह कॉलेज में पहुंची तो उसे लगा कि साथी छात्राओं के पिता तो किसी के साथ ऐसा नहीं करते। फिर मेरा पिता इतना दरिंदा कैसे है। आखिर उसने हिम्मत कर पिता की करतूत मां से बताई। आखिर में पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।