जबलपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मझौली थाने में वार्ड नम्बर 12 निवासी वृंदावन नामदेव, 52 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराई कि बुधवार दोपहर 1-30 बजे उसके घर में अज्ञात व्यक्ति ने घुसकर सोने-चाँदी के जेवर व नकदी 20 हजार रुपये पार कर दिए। वहीं गढ़ा थाने में नरसिंह नगर राँझी निवासी कमल किशोर खन्ना, 61 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका बेदीनगर मंदिर के सामने सतगुरू साईं मोबाइल शाॅप के पीछे पुस्तैनी मकान है, जहाँ कोई नहीं रहता है।
उक्त मकान के पीछे उसका नया घर बन रहा है, जिसका काम देखने वह आता रहता है। मंगलवार को पुस्तैनी घर में ताला खोलकर अंदर गया तो आलमारी खुली पड़ी थी, माँ से जानकारी लेने पर पता चला कि डिब्बे में बेड के तकिया के नीचे करीब 55 हजार रुपये रखे थे।
0