नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आरसीबी की हार के बाद कई खिलाड़ियों पर तंज कसा है.आकाश ने खासकर आरसीबी टीम के गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने अपने यू-ट्यूब वीडियो में कहा है कि,’ उमेश यादव का ओवर आजकल सोने (Gold) से ज्यादा महंगा है. वो मामूली गेंदबाज साबित हुए हैं, जितनी गेंदें उन्होंने पैर पर फेंकी हैं उतने तो दीवाली के गिफ्ट भी नहीं मिलते हैं. एक भारतीय गेंदबाज के नाते उनसे उम्मीदें ज्यादा हैं.’
यह भी पढ़ें- IPL 2020 KXIP vs RCB: तस्वीरों के जरिए जानिए मैच का पूरा किस्सा
गौरतलब है कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज उमेश यादव काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 3 ओवर्स में 11.66 की इकॉनमी रेट से 35 रन लुटाए, जिसमें एक वाइड और एक नो बॉल भी शामिल है. उमेश के अलावा उनकी ही टीम के गेंदबाज डेल स्टेन ने भी 4 ओवर में 14.25 की इकॉनमी रेट 57 रन दे डाले. कुल मिलाकर इस टीम की बॉलिंग बेहद निराशाजनक रही जिसका सीधा फायदा पंजाब को मिला.
आकाश ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर बॉलर्स के सही इस्तेमाल न करने को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि, ‘अगर हम विराट कोहली की कप्तानी की बात करें तो, जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी क्रम को उलझाया है, मैं उससे खुश नहीं हूं.’ हांलाकि विराट कोहली मैच के बाद हार की जिम्मेदारी ली और गलतियों से सीखकर आगे बढ़ने की बात कही.