IPL 2020: Delhi Capitals vs Chennai Super Kings Probable Playing XI | IPL 2020: जानिए दिल्ली और चेन्नई के किन प्लेयर्स को मिल सकता है प्लेइंग XI में मौका

IPL 2020: Delhi Capitals vs Chennai Super Kings Probable Playing XI | IPL 2020: जानिए दिल्ली और चेन्नई के किन प्लेयर्स को मिल सकता है प्लेइंग XI में मौका


नई दिल्ली: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 7वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टक्कर होगी. एमएस धोनी की सीएसके ने 3 बार आईपीएल खिताब जीता है, वहीं श्रेयस अय्यर की दिल्ली अब तक खिताबी जीत हासिल नहीं कर पाई है. जहां दिल्ली अपनी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी वहीं चेन्नई अपनी पिछली हार को भूलकर नए सिरे से अभियान चलाना चाहेगी. आज दुबई में होने वाले मैच में दोनों ही टीमों में बदलाव मुमकिन है. आई जानते है कि किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 KXIP vs RCB: तस्वीरों के जरिए जानिए मैच का पूरा किस्सा

दिल्ली टीम में पृथ्वी शॉ और शिखर धवन एक बार फिर पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं मिडिल ऑर्डर में कप्तान श्रेयष अय्यर, विकेटकीपर ऋषभ पंत और पिछले मैच में कामयाब रहे मार्कस स्टोइनिस एक बार फिर नजर आ सकते हैं. गेंदबाजी की जिम्मेदारी अमित मिश्रा, एनरिच नोर्त्जे, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा और कगिसो रबाडा पर होगी. हांलाकि अगर अश्विन और इशांत चोट से उबर जाएं, तो गेंदबाजी में बदलाव मुमकिन है.

चेन्नई सुपरकिंग्स में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है,  शेन वाटसन और मुरली विजय एक बार ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं मिडिल ऑर्डर फाफ डुप्लेसी, अंबाती रायुडू, ऋतुराज गायकवाड़ और एमएस धोनी के कंधों पर हो सकती है. गेंदबाजी की जिम्मेदारी लुंगी एंगिडी. रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चहर और सैम कुरेन को मिल सकती है.

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI
बल्लेबाज: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), एलेक्स कैरी 
गेंदबाज: अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, मोहित शर्मा, एनरिच नोर्त्जे
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस
विकेटकीपर: ऋषभ पंत 

चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित XI
बल्लेबाज: शेन वाटसन, मुरली विजय, फाफ डूप्लेसी, अंबाती रायुडू, ऋतुराज गायकवाड़, 
गेंदबाज: पीयूष चावला, लुंगी एनगिडी और दीपक चाहर
ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, सैम कुरेन 
विकेटकीपर: एमएस धोनी (कप्तान)





Source link