दतिया18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कामद रोड पर मोहनाजाट से इंदरगढ़ की तरफ जाता ओवरलोड ऑटो।
तस्वीर इंदरगढ़ के कामद रोड, ग्वालियर रोड और भांडेर रोड की हैं। ग्रामीण इलाकों में दौड़ने वाले इन ऑटो के अंदर जितने यात्री बैठते हैं उतने ही ऑटो की छत पर, पीछे और दांये-बांये लटककर यात्रा करते देखे जा रहे हैं। अगर जरा सी चूक हुई तो ऑटो पलट सकता है। लेकिन इन सबसे बेपरवाह ऑटो ड्राइवर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
जिला प्रशासन चेहरे पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का आदेश निकाल रहा है, लेकिन इन तस्वीरों में आपको न मास्क दिख रहा है न सोशल डिस्टेंश। दरअसल जिले में विभिन्न रूटों पर लगभग 500 ऑटो दौड़ रहे हैं। इन पर कार्रवाई की जिम्मेदारी आरटीओ की है। लेकिन आरटीओ कार्रवाई नहीं करते। अगर इन ऑटो की जांच हो तो अधिकतर ऑटो ड्राइवरों के पास लायसेंस, फिटनेस, बीमा आदि दस्तावेज भी नहीं मिलेंगे।