Thieves took away lakhs of goods by locking the house | सूने घर का ताला चटकाकर लाखों का माल बटोर ले गए चोर

Thieves took away lakhs of goods by locking the house | सूने घर का ताला चटकाकर लाखों का माल बटोर ले गए चोर


श्योपुर12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बड़ौदा थाना क्षेत्र में सूने घर का ताला चटकाकर अज्ञात चोर सोना-चांदी, गृहस्थी और नकदी समेत लाखों रुपए का माल बटोर ले गए। घटना 19 से 24 सितंबर के बीच की बताई गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार श्योपुर निवासी प्रमोद पुत्र शंभूदयाल गुप्ता के बड़ौदा निवासी रिश्तेदार 19 सितंबर को रिश्तेदारी में शामिल होने के चलते घर पर ताला डालकर चले गए थे। 24 सितंबर की सुबह उन्हें पड़ोसियों से घर के अंदर चोरी होने की सूचना मिली। इसकी जानकारी उन्होंने प्रमोद को दी। मौके पर पहुंचे प्रमोद को घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ मिला।



Source link