श्योपुर13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गसवानी थाना क्षेत्र में गिट्टी और डस्ट का अवैध परिवहन करते हुए तीन डंपरों को गुरुवार को माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया। साथ ही तीनों डंपरों को जब्त कर गसवानी थाने में रखवा दिया गया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। माइनिंग विभाग की अधिकारी भावना सेंगर गुरुवार को गसवानी क्षेत्र में थीं।
इसी दौरान उन्हें गिट्टी और डस्ट से भरे तीन डंपरों के आने की सूचना मिली। उन्होंने तीनों डंपरों को रोककर उनसे एनओसी, गिट्टी और डस्ट परिवहन करने के दस्तावेज भी मांगे। लेकिन डंपर चालक उक्त दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने तीनों डंपरों को जब्त करते हुए गसवानी थाने में रखवा दिया।