पिछोर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नगर में कल्लू कबाड़ी के गोदाम पर गुरुवार की दोपहर 2 बजे गाड़ी लोड हो रही थी। गोदाम में काम करने वाला युवक लोहा दबाने वाली मशीन की चपेट में आ गया जिससे उसकी जान चली गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है। पुलिस के अनुसार गणेश (24) पुत्र दयाम केवट निवासी नई बस्ती पिछोर की गुरुवार को कल्लू कबाड़ी के गोदाम में मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि लोहे को दबाने वाली 2 से 3 क्विंटल बजनी मशीन की चपेट में गणेश आ गया और दबने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो गणेश को बाहर निकालना मुश्किल हो गया। बाद में दूसरी मशीन मंगवाकर शव को दोपहर 3.30 बजे बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि किसी ने गलती से बटन दबा दिया जिससे गणेश की मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल मामला जांच में ले लिया है।