Corona patients will not go to villages without security | बिना सुरक्षा गांवों में नहीं जाएंगे कोरोना मरीज देखने

Corona patients will not go to villages without security | बिना सुरक्षा गांवों में नहीं जाएंगे कोरोना मरीज देखने


भोपाल38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने बिना पुलिस सुरक्षा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना ड्यूटी करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इस संबंध में शुक्रवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ. उमेश शुक्ला को पत्र लिखकर अपनी मंशा जाहिर की। इसके बाद डॉ. शुक्ला ने सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी और कलेक्टर अविनाश लवानिया को पत्र लिखकर आयुर्वेदिक डॉक्टरों की परेशानी से अवगत कराते हुए सुरक्षा के बंदोबस्त करने का अनुरोध किया है।

डॉ. शुक्ला ने बताया कि डॉक्टरों की समस्या जायज है। हमने सीएमएचओ और कलेक्टर से अनुरोध किया है कि दूरदराज इलाकों में टीम के साथ पुलिसकर्मी और प्रशासन के किसी एक कर्मचारी को भी भेजा जाए। दरअसल, गुरुवार को आयुर्वेदिक डॉ. मोहिनी गुप्ता और डॉ. हरेन्द्र बंसल पिपरिया जाट में होम क्वारेंटाइन किए गए कोरोना मरीजों के फॉलोअप के लिए गए थे। इस दौरान करीब 50 ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की थी। डॉक्टर किसी तरह से जान बचाकर वहां से निकल पाए थे।



Source link