In the power company camp, the consumer’s bill of 83 thousand was Rs 1115. | बिजली कंपनी के शिविर में उपभोक्ता का 83 हजार का बिल 1115 रुपए का हुआ

In the power company camp, the consumer’s bill of 83 thousand was Rs 1115. | बिजली कंपनी के शिविर में उपभोक्ता का 83 हजार का बिल 1115 रुपए का हुआ


इंदौर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विद्युत वितरण के समाधान शिविर में एक उपभोक्ता का 83 हजार का बिल संशोधित कर 1115 रुपए किया गया। आनंद मिलन गार्डन में शुक्रवार को शिविर लगाया गया था। विधायक रमेश मेंदोला, भाजपा महामंत्री गणेश गोयल के अलावा अन्य कार्यकर्ता व उपभोक्ताओं ने अधिकारियों के समक्ष समस्याओं को लेकर पक्ष रखा।

इसी में खातीपुरा के उपभोक्ता देवेंद्र प्यारेलाल का 83 हजार 943 रुपए का बिल अधिकारियों तक पहुंचा तो जांच के बाद उसमें सुधार कर 1 हजार 115 रुपए पर निर्धारित कर उनसे उक्त राशि का भुगतान करवाया। शिविर में अन्य उपभोक्ताओं के 100 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए तक की बिल राशि में राहत दी गई।



Source link