Kaliyasot Dam’s gates open, young man trapped in river saves his life by climbing tree | कलियासोत डैम के गेट खुले, नदी में फंसे युवक ने पेड़ पर चढ़कर बचाई अपनी जान

Kaliyasot Dam’s gates open, young man trapped in river saves his life by climbing tree | कलियासोत डैम के गेट खुले, नदी में फंसे युवक ने पेड़ पर चढ़कर बचाई अपनी जान


भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कलियासोत डैम के गेट खुलने के दौरान शुक्रवार को एक व्यक्ति नदी में फंस गया। वह यहां मछली पकड़ने के लिए आया था। डैम का एक गेट खोलने के पहले क्षेत्र में मुनादी करवाई गई थी। इसके बाद भी संबंधित व्यक्ति वहां से नहीं हटा और मछलियां पकड़ता रहा। गेट खोलने के दौरान जब नदी में पानी बढ़ा तो वह उसमें फंस गया और एक पेड़ पर चढ़ गया।

सूचना मिलने पर डैम का गेट बंद किया गया और उसे बाहर निकाला और फिर से डैम के गेट खोले गए। यह घटना अमरनाथ कॉलोनी के पास की है। पीएचई के सब इंजीनियर एवं कलियासाेत डैम के इंचार्ज अाशुताेष यादव ने बताया कि राहगीराें ने यह सूचना दी ताे 15 मिनट तक गेट बंद किए गए।



Source link