Police will appeal for hanging by presenting challan soon, there were 8 major fractures in the head of the girl, so she could not survive | जल्द चालान पेश कर फांसी की अपील करेगी पुलिस, बच्ची के सिर में 8 मेजर फ्रैक्चर थे, इसलिए नहीं बच पाई जान

Police will appeal for hanging by presenting challan soon, there were 8 major fractures in the head of the girl, so she could not survive | जल्द चालान पेश कर फांसी की अपील करेगी पुलिस, बच्ची के सिर में 8 मेजर फ्रैक्चर थे, इसलिए नहीं बच पाई जान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Police Will Appeal For Hanging By Presenting Challan Soon, There Were 8 Major Fractures In The Head Of The Girl, So She Could Not Survive

इंदौर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सात साल की बच्ची के सिर, जबड़े और कनपटी में आठ मेजर फ्रैक्चर थे, जिससे ज्यादा खून बह गया और वह होश में नहीं आ पाई। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। उधर, घटना के अगले दिन आरोपी माफी मांगने लगा। वह रातभर रोता रहा। बोला- गलती हो गई। इस मामले में पुलिस जल्द ही चालान पेश करेगी। न्यायालय में आरोपी को फांसी की सजा दिलवाने की अपील भी की जाएगी। शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

भंवरकुआं टीआई इंद्रेश त्रिपाठी के अनुसार, पुलिस एक घर के अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है। आरोपी ने हवालात में कबूला कि उसके मन में अचानक गलत विचार आए। वह सीधे बच्ची के घर पहुंचा। वह ऊपर बैठी थी। उसे इशारा कर बुलाया।

इसके पहले उसके घर के तीन-चार राउंड काटे। जब वह दूसरी मंजिल पर पहुंची तो आरोपी खुद उसे लेने पहुंच गया। उसके बाद थोड़ी देर घुमाया और खंडहर में ले गया। फिर रोने लगा। बोला- बहुत बड़ी गलती हो गई। वहीं तोड़फोड़ की आशंका में आरोपी के घर के पास भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

परिजन से मिले सिलावट

शुक्रवार सुबह मासूम के परिजन और परिवार से मिलने के लिए मंत्री तुलसी सिलावट और पूर्व भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता भी उनके घर पहुंचे। सिलावट बोले मुख्यमंत्री और सरकार सबकी संवेदनाएं आपके साथ हैं। उन्होंने कहा- यह हत्याकांड दुर्भाग्यशाली और झकझोर कर रख देने वाला है। आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कड़ी सजा दिलाने की मांग की जाएगी।



Source link