रतलाम13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लॉयन्स डिस्ट्रिक 3233 जी 1 इंदौर ने काव्यांजलि काव्यपाठ स्पर्धा रखी थी। इसमें पहले चरण में राष्ट्रीय स्तर पर कुल 103 प्रतिभागियों का चयन हुआ था। फाइनल चरण में 30 प्रतिभागियों ने जूम एप के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें शहर के शरद चतुर्वेदी दूसरे स्थान पर रहे। स्पर्धा में अन्य राज्यों से ख्याति प्राप्त कवियों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। शरद चतुर्वेदी ने लॉक डाउन में क्या खोया क्या पाया विषय पर कविता प्रस्तुत की। संयोजक प्रथम वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रश्मि गुप्ता थी। साथ ही डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. ईश्वरलाल मूंदड़ा, द्वितीय वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. साधना सोडाणी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुलोचना शर्मा, अर्चना श्रीवास्तव, अनुराधा मिश्रा तथा प्रभा जैन थी। निर्णायक सुबोध मिश्र नासिक (महाराष्ट्र), डॉ. पूनम पिसे अकोला (महाराष्ट्र) तथा सुनीता माहेश्वरी नासिक (महाराष्ट्र) थी। इस उपलब्धि पर लायन परिवार, एलआईसी के अभिकर्ता संगठन सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त किया है।