5 hundred liters of illegal kerosene hidden in the house for black marketing, police raids, 15 thousand cash and an auto seized | कालाबाजारी के लिए घर में छिपा रखा था 5 सौ लीटर अवैध केरोसिन, पुलिस की छापामारी, 15 हजार नकदी व एक ऑटो जब्त

5 hundred liters of illegal kerosene hidden in the house for black marketing, police raids, 15 thousand cash and an auto seized | कालाबाजारी के लिए घर में छिपा रखा था 5 सौ लीटर अवैध केरोसिन, पुलिस की छापामारी, 15 हजार नकदी व एक ऑटो जब्त


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • 5 Hundred Liters Of Illegal Kerosene Hidden In The House For Black Marketing, Police Raids, 15 Thousand Cash And An Auto Seized

जबलपुर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ डीजल, पेट्रोल, केरोसिन के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा निर्देशित किए जाने पर गोराबाजार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिलहरी स्थित एक घर में छापामारी कर कालाबाजारी के लिए अवैध रूप से स्टॉक करके रखा गया 5 सौ लीटर केरोसिन पकड़ा है।

कार्रवाई के दौरान 15 हजार नकदी व एक आपे वाहन भी जब्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार बिलहरी बजरंग काॅलोनी निवासी सलीम जावेद द्वारा अपने घर में भारी मात्रा में केरोसिन का स्टाॅक करके कालाबाजारी किए जाने सूचना मुखबिर द्वारा दिए जाने पर एएसपी संजीव उईके, सीएसपी आरडी भारद्वाज के निर्देशन में थाने की एक टीम गठित कर छापामारी की गयी। पुलिस ने बजरंग काॅलोनी में सलीम जावेद को पकड़कर उसके मकान की घेराबंदी की और घर के अंदर रखा 2 ड्रम व 13 केनों में भरा हुआ करीब 495 लीटर केरोसिन जब्त किया गया।

वहीं खाली ड्रम भी रखे हुए थे और मौके से 14 हजार 390 रुपये नकदी व घर के बाहर खड़ा वाहन आपे क्रमांक एपी 20 एलएल 5382 जब्त कर धारा 285 भादंवि 3, 7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापे की कार्रवाई में टीआई सहदेवराम साहू, सहायक उप निरीक्षक यादवेन्द्र गिरी, प्रधान आरक्षक सुनील, आरक्षक विनय, अरुण, महिला आरक्षक लिलि सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
पार्षद के भाई को छोड़ दिया!
पुलिस की कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। लोगों का कहना था कि जब्त किया गया केरोसिन एक पार्षद के भाई का था और पूरा अवैध कारोबार उसके द्वारा किया जाता था, लेकिन राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते पुलिस ने उस पर मेहरबानी करते हुए केरोसिन बेचने वाले सलीम जावेद को आरोपी बना दिया। उधर पुलिस का कहना था कि जो व्यक्ति अवैध कारोबार करता था उसी को आरोपी बनाया गया है।



Source link