Did not talk on new plan, only gave instructions on old | नई योजना पर बात नहीं की, पुरानी पर सिर्फ निर्देश दिए

Did not talk on new plan, only gave instructions on old | नई योजना पर बात नहीं की, पुरानी पर सिर्फ निर्देश दिए


रतलामएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

जैसा की पहले से अनुमान था रतलाम विकास प्राधिकरण (आरडीए) की बैठक दिखावा बनकर रह गई। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड की यह पहली बैठक थी इसलिए किसी भी नई योजना पर बात नहीं हुई। पुरानी में जो कार्रवाई करना है, उनमें तेजी लाने के निर्देश दिए। अफसरों ने 20.64 लाख की बचत का बजट रखा, जिसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी। परशुराम और माही विहार के 11 प्लाटों को बेचने का फैसला भी हुआ। बैठक के बाद कलेक्टर श्री परशुराम विहार, माही विहार, योगी विहार तथा मां कालिका विहार योजनाओं को मौके पर देखा। श्री परशुराम विहार योजना में कलेक्टर ने वाणिज्यिक भूखंड को मुख्य मार्ग पर चिह्नित करने तथा बगीचों को विकसित करने के लिए कहा। एडीएम व आरडीए सीईओ जमुना भिड़े, एसडीएम अभिषेक गहलोत, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, सहायक संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश गोरेलाल वर्मा सहित अन्य संचालक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।



Source link