Madhya Pradesh Accident Death; Youth dies on Spot after falling from moving Activiva In Bhopal | ब्रिज पर ओवरटेक करते समय बाइक ट्रक के नीचे आई; 19 साल के लड़के मौके पर ही मौत, एक गंभीर, पुलिस को सूचना देने बहन थाने पहुंची

Madhya Pradesh Accident Death; Youth dies on Spot after falling from moving Activiva In Bhopal | ब्रिज पर ओवरटेक करते समय बाइक ट्रक के नीचे आई; 19 साल के लड़के मौके पर ही मौत, एक गंभीर, पुलिस को सूचना देने बहन थाने पहुंची


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Madhya Pradesh Accident Death; Youth Dies On Spot After Falling From Moving Activiva In Bhopal

भोपाल6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस बड़ी मुश्किल से उन्हें समझा पाई।

  • जल्दबाजी में युवक बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया
  • आरोपी ट्रक ड्राइवर ने बागसेवनिया थाने पहुंचकर सरेंडर किया

भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। हादसा बाइक सवार के ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। हादसे के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे आ गई। इसमें बाइक चलाने वाला बच गया, लेकिन उसके पीछे बैठक 19 साल के लड़की मौके पर ही जान चली गई। मृतक की बहन ने घटना की सूचना शाहपुरा थाने पहुंचकर दी। इधर, हादसे के बाद ड्राइवर ने बागसेवनिया थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया

शाहपुरा पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय राहुल पिता किशोर नागले हबीबगंज में रहता था। वह प्राइवेट काम करता था। रविवार सुबह करीब 10:00 बजे वह बाइक पर मनीष उईके के साथ शाहपुरा से बागसेवनिया के लिए निकला था। बाइक मनीष चला रहा था। वह दाना पानी रेस्टोरेंट के पास से ओवर ब्रिज के ऊपर आए। उनके आगे-आगे एक ट्रक जा रहा था।

इसलिए गई जान

जल्दबाजी में मनीष ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बाइक समेत ट्रक के नीचे आ गया। हादसे के दौरान मनीष बाइक से उछलकर नीचे गिर गया। इस कारण वह ट्रक के नीचे आने से बच गया, जबकि राहुल की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। इधर, हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भागकर बागसेवनिया थाने पहुंचा और उसने सरेंडर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। घटना की सूचना मृतक की बहन ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद राहुल का शव पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। पुलिस अभी मौके पर कार्रवाई कर रही थी।

बड़ा भाई मुंबई में, माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी

राहुल की माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसका एक बड़ा भाई मुंबई में रहता है। वह वहीं काम करता है। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेते हुए उसे थाने में जमा करवा दिया। उग्र हो रहे लोगों का भी पुलिस ने गुस्सा शांत किया।



Source link