शाजापुर14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आने वाले त्योहारों को शासन द्वारा कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में जारी की गई नई गाइड लाइन के अनुरूप मनाएं। कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, इसके लिए सावधानी रखना अति आवश्यक है। सबसे पहले जीवन की रक्षा करना ध्येय होना चाहिए। राज्य शासन ने सब कुछ विचार करने के बाद ही गाइड लाइन बनाई है। सभी लोग गाइड लाइन के अनुरूप त्योहारों को मनाएं। यह बात कलेक्टर दिनेश जैन ने आगामी त्योहार को लेकर आयोजित बैठक में कही। विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोगों को शासन की गाइड लाइन से अवगत कराएं। एसपी पंकज श्रीवास्तव ने कहा शासन द्वारा दी गई गाइड लाइन के मुताबिक ही आयोजन किया जा सकता है। खान-पान की दुकानों के खुलने एवं बंद होने के समय पर चर्चा हुई।