डीजी पुरुषोत्तम शर्मा. फाइल फोटो.
पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल (Video Virul) होने के बाद लोक अभियोजन संचालनालय के संचालक पुरुषोत्तम शर्मा (Purushottam Sharma) को पद से हटा दिया गया है.
डीजी शर्मा ने कहा कि मेरी पत्नी मेरे पैसे का इस्तेमाल क्यों करती हैं? मेरे पैसों पर विदेश यात्राएं क्यों करती हैं? यह मेरा पारिवारिक मामला है. इसे मैं खुद सुलझा लूंगा. मैं मेरी पत्नी से लगातार संपर्क में हूं. मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि यह मामला सुलझा लिया जाए. यह सेल्फ डिफेंस के तहत झूमा-झटकी का मामला है. मैंने कोई मारपीट नहीं की है, सिर्फ धक्का-मुक्की और झूमा झटकी हुई है.
पत्नी से मारपीट का वायरल वीडियो
वीडियो क्यों वायरल किया
वायरल वीडियो को लेकर कहा कि मेरी पत्नी और मेरा बेटा ही बता सकते हैं कि उन्होंने वीडियो क्यों वायरल किया। मेरी पत्नी ने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं. मैं जहां जाता हूं, मेरा पीछा करती है मुझे स्टॉक करती है. मैं बहुत परेशान हूं, 2008 में भी उन्होंने मारपीट की शिकायत की थी. आज 12 साल बाद पता नहीं फिर उन्हें मुझसे क्या तकलीफ हो गई. अगर मुझसे वो इतनी दुखी थीं तो इतने साल मेरे साथ क्यों रहीं।यह मेरे लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं. स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी ने बातचीत करने से किया इनकार, अलकापुरी वाले बंगले पर मौजूद है. शर्मा की पत्नी, उनके कर्मचारी ने कहा- मैडम किसी से नहीं मिलना चाहती है.