419 more students of the district will get the amount of laptop | जिले के 419 और विद्यार्थियों को मिलेगी लैपटॉप की राशि

419 more students of the district will get the amount of laptop | जिले के 419 और विद्यार्थियों को मिलेगी लैपटॉप की राशि


शाजापुर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप की राशि जिले के 12वीं के 419 विद्यार्थियों को और मिलेगी, क्योंकि मुख्यमंत्री ने पहले बनाए गए कांग्रेस के नियम 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को योजना का लाभ देने की बजाए अब उसे 80 प्रतिशत तक कर दिया है। अब जो 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाएगा, याेजना के तहत उन्हें भी लैपटॉप की 25000 रुपए की राशि मिलेगी। बीते शुक्रवार को इन प्रतिभावानों का सम्मान करते हुए वन क्लिक पर लैपटॉप की राशि और सर्टिफिकेट दिया था। इसमें जिले के कुल 298 विद्यार्थी शामिल थे। अब 419 उसमें और जुड़ने से इनकी संख्या 717 हो गई है। लैपटॉप की राशि बच्चाें के नाम जिला शिक्षा केंद्र से वेरिफाई होने के बाद भोपाल से ही उनके बैंक अकाउंट में डाली जाएगी।

सबसे ज्यादा कालापीपल के 130 काे मिला लाभ
शुक्रवार को जिले के 298 बच्चाें काे लैपटॉप की राशि दी गई थी। वहीं शहर से 66 बच्चों को लैपटॉप की राशि दी गई। इसमें 25 विद्यार्थी शासकीय स्कूल और 41 विद्यार्थी निजी स्कूल के रहे। वहीं सबसे ज्यादा जिले में कालापीपल के 130 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप की राशि मिली। इनमें 24 शासकीय स्कूल और 106 निजी स्कूल के रहे। राज्य शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार के विकासखंड शुजालपुर में 74 विद्यार्थियों को 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले। इसमें से 37 शासकीय और 37 निजी स्कूल के विद्यार्थी रहे। वहीं जिले में सबसे कम मोहन बड़ोदिया में 28 विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि मिली। इनमें 21 शासकीय और 7 प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थी शामिल हैं।



Source link