- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Brokers Are Already Booking Tickets For Bhopal, Mumbai And Goa, That’s Why Waiting Is On The Train
ग्वालियर14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- गोवा और मुंबई के लिए एक-एक ट्रेन इसलिए त्योहार पर बढ़ेगी भीड़
दीपावली आने में अभी दाे महीने हैं, लेकिन अभी से गोवा एक्सप्रेस और मंगला लक्ष्यद्वीप जैसी ट्रेनों में 14 नवंबर के बाद वेटिंग का टिकट मिलने लगा है। यह दलालाें की मेहरबानी है। दरअसल, एडवांस में टिकट बुक कर दलाल उन्हें महंगे दामाें पर बेचेंगे। इस कारण जिन शहराें के लिए ज्यादा यात्री सफर करेंगे, उन रूट पर दलाल पहले ही बड़ी संख्या में टिकट खरीद रहे हैं। ऐसे दलालों के पास विशेष साॅफ्टवेयर होने की बात भी कही जा रही है, जिससे वे तत्काल में आसानी से ई-टिकट बुक करवा लेते हैं। जबकि रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से तत्काल का टिकट त्योहारी सीजन में कम ही यात्रियों को मिल पाता है। यदि रेलवे ने दलालों की धरपकड़ नहीं की और आने वाले दिनाें में ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ाई तो आम यात्रियों को ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाएगा। इससे लाेगाें की मुश्किलें बढ़ेंगी, क्याेंकि कोरोनाकाल में वेटिंग के टिकट पर यात्रा करने की मंजूरी नहीं है।
इन ट्रेनाें में अभी सीटें खाली: 14 से 20 नवंबर तक ग्वालियर से भोपाल के लिए नई दिल्ली से विशाखापट्नम स्पेशल ट्रेन में सीटें खाली हैं। जीटी एक्सप्रेस, तेलगांना एक्सप्रेस, अमृतसर नांदेड एक्सप्रेस, निजामुद्दीन से हबीबगंज के बीच चलने वाली भोपाल एक्सप्रेस में भाेपाल के लिए बड़ी संख्या में सीट खाली हैं। भोपाल एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी में 13 नवंबर को वेटिंग का टिकट मिल रहा है। अमृतसर नांदेड एक्सप्रेस में भी सीटें खाली हैं।
एक माह में एक आईडी से 12 ई-टिकट बुक हाेंगे: आईआरसीटीसी के नियम के तहत एक यूजर आईडी से एक माह में 12 ई-टिकट बुक किए जा सकते हैं, लेकिन अवैध रूप से टिकट बुक करने वाले दलाल दूसरों के आईडी से ई-टिकट बुक करते हैं। जून के पहले आईआरसीटीसी के पोर्टल पर एक यूजर आईडी से एक माह मंे 6 टिकट बुक होते थे, लेकिन अब 12 टिकट कर सकते हैं।